बरसात में तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार, टायर और लकड़ियों के सहारे जली चिता, मुक्तिधाम में टीनशेड नहीं |

By
On:
Follow Us

रायसेन: Raisen News:  ग्रामीण क्षेत्रो में मुक्तिधाम में टीनशेड नहीं होने से बरसते पानी में डीजल और टायर जलाकर करना पड़ रहा है। अंतिम संस्कार जिले की यह पहली तस्वीर नही इसके पूर्व साँची जनपद बेगमगंज जनपद पंचायत की पंचायतों के हाल हम बता चुके है। ऐसा नही है कि पंचायतों को मुक्तिधाम निर्माण टीनशेड निर्माण के लिए सरकार बजट नही देती सरकार बराबर बजट देती है लेकिन सरपंच सचिव के भ्र्ष्टाचार के चलते मुक्तिधाम नही बन पाते पूर्ववर्ती शिवराज सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को मुक्तिधाम निर्माण के लिए बजट दिया था।

Read More : आज से देश में कई बड़े बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता-महंगा और किन नियमों में बदलाव

Raisen News:  आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम संस्कार करने के लिए मानवता को शर्मशार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है। बारिश के चार महीने में किसी की मृत्यु हो जाए तो उस परिवार को पहले बारिश थमने का इंतजार करना पड़ता है या फिर शव जलाने के लिए अपने साथ तिरपाल, डीजल और टायर की व्यवस्था करके ले जाना पड़ती है। चारों दिशाओं में लोग बांस के सहारे तिरपाल को पकड़कर खड़े होते है, तब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण हो पाती है। ऐसी स्थिति सिलवानी तहसील के गांव सिंगौटा में गुरुवार को देखने मिली।

Read More : 11वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, इंस्टाग्राम पर जीजा को वीडियो कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस की कई जिलों में तलाश जारी

Raisen News:  ग्राम पंचायत बम्होरी (वर्धा) के ग्राम सिंगौटा में मुक्तिधाम में टीनशेड तक नहीं है। बारिश में लोगों को तिरपाल, डीजल और टायर की व्यवस्था करके अंतिम संस्कार करना पड़ता है। ग्राम की बुजुर्ग महिला प्रेमबाई चढ़ार उम्र लगभग 70 साल का गुरुवार को बरसते पानी में डीजल और टायर की व्यवस्था करके अंतिम संस्कार करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मुक्तिधाम में टीनशेड की मांग को लेकर आवेदन दे चुके है। गत वर्ष 26 अगस्त को ग्राम के जागरूक नागरिक ने जनपद पंचायत सिलवानी की सीईओ नीलम रायकवार को समस्या से अवगत कराया था। तब सीईओ द्वारा सचिव को भेजकर 7 दिवस में मुक्तिधाम में टीनशेड निर्माण करने की बात कही थी। लेकिन एक साल में भी उक्त समस्या का हल नहीं हुआ।

Read More : आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम

Raisen News:  ग्रामीणों के अनुसार बरसात के मौसम में किसी की मृत्यु होने पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह जानकारी अधिकारियों को भी है, लेकिन गांव के मुक्तिधाम में टीनशेड का निर्माण तक नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम पीसी शाक्य ने बताया कि ग्राम सिंगौटा में मुक्तिधाम में टीनशेड नहीं होने को लेकर सीईओ से बात हुई है। मुक्तिधाम की भूमि को लेकर समस्या है। जिसे शीघ्र हल कर दिया जाएगा।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News