कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से उतारा मौत घाट

By
On:
Follow Us

Singrauli जिले में एक कलयुगी बेटे द्वारा 80 वर्षीय मां को मौत के घाट उतारे की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। वारदात देवसर थाना क्षेत्र के ग्राम धनहा में परमा ढिलरी टोला की बतायी जा रही है। वहीं, मृत हुई 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला बउरी बैगा पति सोनशाह बैगा बतायी जा रही है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी सवाइलाल बैगा के बड़े भाई की बेटी को शादी के लिए कुछ लोग देखने के लिए आए थे, इसी दौरान सवाईलाल वहां पर पहुंचा और लड़की देखने आए लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद सुनकर बुजुर्ग मां घर के बाहर आई और छोटे बेटे को विवाद करने से मना किया और इसी दौरान उसने पास में ही पड़ी एक ईंट को उठाकर अपनी बुजुर्ग मां के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के वाले कलयुगी बेटा सवाईलाल को लोगों ने मौके पर जब पकड़ने का प्रयास किया तो वह लोगों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News