मध्यप्रदेश के देवास जिले में शनिवार सुबह घर में मां के पास सो रहे दो बच्चे रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना देवास के जयप्रकाश नगर की है।
बच्चों की मां प्रिया यादव के मुताबिक, निशा (तीन) और हेमंत (सात) शुक्रवार को पड़ोस में एक जन्मदिन की पार्टी से रात में लौटे थे।
यादव ने कहा कि जब उन्होंने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने के लिए सुबह जगाने की कोशिश की, तो दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने संवाददाताओं को बताया कि महिला बच्चों को तत्काल अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पति से अलग रह रही यादव डेढ़ माह पहले ही देवास आई थीं।
अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।