नाम से ही विश्व मे दहशत पैदा कर देने वाले हैं कोरोना की मार से इन दिनों पूरा चीन दहल रहा है। आलम यह है चीन में कोरोनावायरस की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अस्पतालों में अब भर्ती करने के लिए जगह नहीं नसीब हो पा रही है। कुरूना संक्रमण या अन्य प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को समय पर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। मेडिकल स्टोर्स में दवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। वही मृतकों के शव को भी रखने के लिए अस्पतालों में जगह की किल्लत उफान पर बनी हुई है।
ऐसे में कोरोना के इस बढ़ते खतरे को देखकर भारत में भी केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावी ने भी कोविड-19 की मौजूदा स्थितियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक भी की है इस बैठक के बाद उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है, लेकिन भारत इन हालात से निपटने के लिए तैयार है।
कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन इससे निपटने भारत तैयार

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com