मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब, इस शहर में लागू हो सकता है नया नियम |

By
On:
Follow Us

Important news for liquor lovers. Image Source-IBC24

इंदौरः Important news for liquor lovers मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हेलमेट को लेकर चल रही सख्ती के बीच अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान एक नए संदेश के साथ सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बिना हेलमेट के न पेट्रोल मिले और न ही शराब। महापौर का यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जब वे सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता की बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि हेलमेट को लेकर सिर्फ पेट्रोल पंपों पर ही नहीं, बल्कि शराब दुकानों पर भी सख्ती होनी चाहिए। बिना हेलमेट के शराब भी न दी जाए।

Read More: Jaipur News: “बाहर निकलो, देख लूंगा”, महारानी कॉलेज में छात्र नेता की दबंगई, रजिस्ट्रार ऑफिस में जमकर किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

Important news for liquor lovers बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक मजाकिया टिप्पणी काफी वायरल हुई थी –”अगर सच में हेलमेट अनिवार्य करवाना है, तो नियम बनाओ – हेलमेट नहीं तो शराब नहीं।” ऐसा लगता है कि महापौर ने इस मजाक को गंभीरता से ले लिया और अब इसे नियम में बदलने की ओर इशारा कर दिया है।अगर यह प्रस्ताव सच में लागू हुआ तो शराब खरीदने वालों को भी अब हेलमेट पहनकर ही दुकान पर जाना पड़ सकता है। लेकिन इसमें लोगों को जागरूक करने का स्पष्ट संदेश है – “सड़क पर सुरक्षित रहना है तो हेलमेट पहनना ही होगा।

Read More: MS Dhoni retirement from IPL question : महेंद्र सिंह धोनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, सुनकर टूट जाएंगे करोड़ों फैंस के दिल

शहर में पहले से ही पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लागू है और पुलिस सख्ती से इसे पालन भी करवा रही है। अब देखना होगा कि महापौर का यह नया सुझाव कितना आगे बढ़ता है।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV