नर्मदापुरम: Narmadapuram News: नर्मदापुरम में रविवार देर रात शहर के चक्कर रोड चौराहे पर भाजपा मंडल आईटी सेल प्रभारी और रेलवे ठेकेदार निखिल चौरे के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि युवकों ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे और मना करने पर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई।
Read More : जेल में मनेगी चैतन्य बघेल की राखी.. कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड, SC ने भी दिया बड़ा झटका
MP Crime: पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और एक की तलाश जारी है। निखिल चौरे ने बताया कि रविवार रात में अपने साथी आनंद सोनी और नीलेश सैनी के साथ बाइक से घर जा रहे थे। चक्कर रोड चौराहे पर फुल्की पैक करा रहे थे, तभी रंजीत सिंह तोमर और श्रीकांत पटेल वहां आए।
Read More : पति ने कॉल पर पत्नी को दिया तीन तलाक, समाज के लोगों और परिजनों ने दर्ज करवाई शिकायत
MP Crime: उन्होंने चौरे की कॉलर पकड़ी और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। इंकार करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। निखिल को सिर, कमर, हाथ और चेहरे पर चोटें आईं। देहात पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।ओर पूरे मामले की जांचकर रही है।