बैतूल: Betul News: बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जहां कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए हाईवे पर चलती हाईवा से लटककर खतरनाक स्टंट किया। यह दृश्य मुलताई के पास परमंडल जोड़ क्षेत्र में देखा गया जिसे राहगीरों ने रिकॉर्ड कर पुलिस को सूचना दी।
Betul News: सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल स्टंट को रुकवाया। पुलिस ने हाईवा चालक पर चालानी कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read More : जेल में मनेगी चैतन्य बघेल की राखी.. कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड, SC ने भी दिया बड़ा झटका
Betul News: प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक बिना किसी अनुमति के फिल्म पुष्पा 2 के एक दृश्य की नकल कर रहे थे जिसमें क्रेन और डंपर की सहायता से अभिनेता को हवा में उछाला जाता है। युवकों ने उसी दृश्य को दोहराने की कोशिश की जो न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डाल रहा था।