सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहने वाले समाजसेवी एवं लायंस क्लब बैढन सिटी के अध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य बैढन निवासी राकेश गोयल का गुरुवार को रीवा में निधन हो गया है। गुरुवार की सुबह ये समाचार जैसे ही लोगों को मिला तो हर कोई स्तब्ध रह गया और उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात रीवा से सतना जाते समय रास्ते मे ही राकेश की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान उस गाड़ी में राकेश के साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे, ये लोग उनके साथ काम करने वाले लोग बताए जा रहे हैं। ऐसे में इस हादसे में इन सभी लोगो को गंभीर चोट आ गई, तो सभी को रीवा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन, राकेश की तबियत में सुधार नहीं हो पा रहा था और गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे उनकी सांसे थम गई।
लायंस क्लब बैढन के अध्यक्ष राकेश का सड़क हादसे में दुःखद निधन

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com