हादसों की पर्याय रही Singauli की इस घाटी में फिर हादसा और 1 की मौत, 1 गंभीर

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli जिले में एक समय हादसों की पर्याय रही घाटी में शुक्रवार को फिर से एक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। ये खतरनाक घाटी कोई और नहीं बल्कि वही अमिलिया घाटी है, जो माड़ा थाना क्षेत्र में स्थित है। यहां शुक्रवार, 23 दिसंबर की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। ट्रक के पलटने से उसके खलासी की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में सरिया लोड था और ट्रक सरिया लेकर सरई से वैढ़न की ओर जा रहा था।

कैसे हुआ ये हादसा?
हादसे को लेकर बताया जा रहा है अमिलिया की उस खतरनाक घाटी में सरिया लोड ट्रक जब गुजर रहा था तो उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और ड्राइवर ट्रक को कंट्रोल नहीं कर पाया। फिर क्या था उस खतरनाक घाटी में ट्रक पलट गया।

पुलिस व स्थानीय लोगों ने मलबे से निकाला हताहतों को
हादसे की सूचना मिलने के बाद माड़ा पुलिस भी थोडी देर में जा पहुंची। इस बीच मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ भीड़ जुट गई थी। ऐसे में पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के मलबे में दबे ड्राइवर और खलासी को काफी देर की मशक्कत करके निकाला। घायल ड्राइवर को वैढ़न में जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया था। दूसरी ओर ये बात भी सामने आ रही है कि हादसे में घायल व मृत हुये ट्रक के दोनों स्टाफ की शिनाख्त शाम तक माड़ा पुलिस नहीं कर सकी थी।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV