दिल्ली में घूम रहा फर्जी CBI गिरोह! गैंग में महिला भी शामिल, अधिकारी बनकर लगाई करोड़ों की चपत, दो दबौचे गये

By
On:
Follow Us


फिल्में जहां कई बार लोगों को अच्छी बात सिखाती है वहीं आजकर की बन रही वेब सीरीजें और फिल्में कई लोगों को अपराध के रास्ते पर चलना भी सिखा रही हैं। एक फिल्म में जिस तरह से फर्जी ऑफिसर बनकर करोड़ों का चूना लगाने वाले ठगों का दिखाया गया। अब वैसी ही एक घटना दिल्ली में भी घटी है। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बुधवार को कुछ लोगों ने, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, खुद को केंद्रीय जाँच ब्यूरो का अधिकारी बताकर एक व्यापारी के दोस्त और कर्मचारी से 2.3 करोड़ रुपये लूट लिए।

इसे भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड ने किया अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हीथर नाइट को स्क्वॉड में मिली जगह

 

उन्होंने दोनों व्यक्तियों का अपहरण भी कर लिया और उन्हें अलग-अलग जगहों पर छोड़ दिया। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.08 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के विवेक विहार में एक महिला समेत लुटेरों के एक गिरोह ने कथित तौर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बनकर एक व्यापारी के कार्यालय से लगभग 2.3 करोड़ रुपये लूट लिये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता मनप्रीत गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी हैं और वित्त, प्रॉपर्टी डीलिंग तथा निर्माण कार्य से जुड़े हैं। पुलिस ने कहा कि मनप्रीत का कहना है कि विवेक विहार स्थित इमारत में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की व्यावसायिक कमाई रखी थी।
उन्होंने 19 अगस्त को अपने दोस्त रविशंकर से कहा कि वह वहां से 1.10 करोड़ रुपये लेकर उनके आवास आए।

इसे भी पढ़ें: Masood Azhar ने FATF को चकमा देने का बनाया प्लान, ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त ठिकानों को फिर से बना रहा


पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘जैसे ही शंकर नकदी से भरा बैग लेकर बाहर निकला, दो कारों में एक महिला समेत चार लोगों ने उसे रोक लिया और खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा किया। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बैग छीन लिया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर शंकर को उन्हें संपत्ति के अंदर ले जाने के लिए मजबूर किया, जहां उन्होंने मनप्रीत के कर्मचारी दीपक माहेश्वरी की पिटाई की और वहां रखी शेष नकदी लूट ली।
पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान एनजीओ के सचिव और असम के मूल निवासी पापोरी बरुआ (31) और तुगलकाबाद निवासी दीपक (32) के रूप में हुई।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News