प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक सूक्ष्म संदेश देते हुए कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों को कोई नुकसान नहीं होने देगी। भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले अमेरिका का नाम लिए बिना, प्रधानमंत्री ने दुनिया में आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित राजनीति की ओर इशारा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित राजनीति किस प्रकार हो रही है, यह आप सभी देख रहे हैं। अहमदाबाद की इस धरती से, मैं अपने छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों से कहना चाहता हूँ। मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है।
इसे भी पढ़ें: दुनिया ने देखा है कि भारत ने पहलगाम का बदला कैसे लिया, आतंकियों को PM Modi की चेतावनी, कहीं भी छिपे हों, बख्शा नहीं जाएगा
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों का कोई अहित नहीं होने देगी। चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसका सामना करने की अपनी क्षमता बढ़ाते रहेंगे। ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ और रूसी तेल की खरीद-बिक्री पर एक अतिरिक्त अनिर्दिष्ट जुर्माना लगाया है। भारत ने ट्रंप की टैरिफ घोषणा को “अनुचित और अविवेकपूर्ण” करार दिया है। उन्होंने कहा कि आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का यहां विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है। पूरा गुजरात ये देखकर गर्व करता है कि कैसे हमारा राज्य विनिर्माण हब बन गया है। देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां फैक्ट्रियां लगा रही हैं। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल विनिर्माण का भी गुजरात बहुत बड़ा सेंटर बन रहा है।
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबों के नए घर इसका एक साक्षात उदाहरण बने हैं। इस बार नवरात्रि और दिपावली पर इन घरों में रहने वालों की खुशी और ज्यादा होगी। इसके साथ पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में बापू के साबरमती आश्रम का नवीनीकरण भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक परिवारों को बेहतर जीवन मिले, ये हमारा मिशन रहा है। इसलिए कई साल पहले हमने गुजरात में झुग्गी वालों के लिए पक्की गेटेड सोसायटी बनाने का बीड़ा उठाया। बीते सालों में गुजरात में झुग्गियों की जगह मकान बनाने के ऐसे अनेक प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं और ये अभियान लगातार जारी है।
इसे भी पढ़ें: Trump नहीं मोदी ही रुकवा सकते हैं युद्ध, पुतिन के साथ जेलेंस्की को भी भरोसा, आने वाले हैं भारत
प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है। मैंने इस बार लाल किले से कहा था कि पिछड़ों को प्राथमिकता हमारा मिशन है। हमारा निरंतर प्रयास है कि neo-middle class और middle class, दोनों को सशक्त करें। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार GST में भी Reform करने जा रही है। इस बार की दिवाली पर व्यापारी वर्ग हो या फिर हमारे बाकी परिवारजन…. सबको खुशियों का Double Bonus मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये त्योहारों का मौसम है। अब नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस, दिपावली… ये सभी त्योहार आ रहे हैं। ये हमारे संस्कृति के उत्सव तो हैं ही… ये आत्मनिर्भरता के भी उत्सव होने चाहिए। इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अपनी आग्रह दोहराना चाहता हूं कि हमें जीवन के अंदर एक मंत्र बनाना है कि हम जो भी खरीदेंगे ‘मेड इन इंडिया’ होगा, स्वदेशी होगा।