NCL की दूधिचुआ परियोजना में लोकायुक्त ने छापा मारा है। यह छापा गुरुवार की सुबह लोकायुक्त ने जब मारा तो परिक्षेत्र में हड़कंप मचा गया। जानकरी के अनुसार, इस कार्यवाही में लोकायुक्त ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दूधिचुआ के एक असिस्टेंट मैनेजर को रंगेहाथ पकड़ा है। जिसका नाम अभिषेक त्रिपाठी बताया जा रहा है। वहीं, लोकायुक्त इस कार्यवाही को लेकर ये जानकारी सामने आई है कि दूधिचुआ परियोजना में तैनात एक वाहन जीप के 4 लाख 80 हजार रुपये के बिल और 36 हजार रुपये की सिक्योरिटी मनी निकालने के एवज में असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक ने उमेश इंटरप्राइजेज के संचालक से रिश्वत की डिमांड की थी, लेकिन पीड़ित उमेश इंटरप्राइजेज के संचालक ने रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त रीवा में कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की छानबीन कर बाकायदा योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत लेने वाले आरोपी असिस्टेंट मैनेजर को रंगेहाथ धरदबोचा।
बड़ी खबर: NCL की परियोजना में लोकायुक्त ने असिस्टेंट मैनेजर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com