प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं, कहा- प्रकाश का यह पर्व हर घर को रोशन करे

By
On:
Follow Us


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

 

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देते हुए राज्यवासियों से आग्रह किया कि त्योहारों के मौसम में वे स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री को बढ़ावा दें, क्योंकि यही भावना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सांसदों, विधायकों, जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगर निगम के अधिकारियों को संबोधित करते हुए इस आह्वान को फलीभूत करने का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: Cricket: खेलों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा- सिर्फ मैदान नहीं, जीत की मानसिकता का कमाल

 सोमवार, 20 अक्टूबर को भारत में दिवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, दीपों का प्रसिद्ध त्योहार मनाया जाएगा। यह प्रमुख हिंदू त्योहार पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पाँच दिवसीय उत्सव धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज के साथ समाप्त होता है, जो भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद लौटने और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News