पिता-पुत्र का शव मिलने से गांव में फैल गई सनसनी

By
On:
Follow Us

नए साल 2023 के दूसरे दिन भी जब लोग इसके जश्न में डूबे थे, तो वहीं सतना के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में एक वारदात में एक ही परिवार के दो लोगों की जिंदगी छिन गई। दरअसल, यहां सोमवार, 2 जनवरी को एक साथ पिता-पुत्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला ग्राम कोठार का है और मामले में हत्या की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि, मामले में अभी तक हत्या से जुड़े किसी पहलू की पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि आदि नहीं की गई है और पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, इस घटना को लेकर मृतको के परिजन व स्थानीय लोगों का गुस्सा भी इस कदर फूटा कि सड़क पर जाम लगा दिया गया। जिससे मौके पर लगे लंबे जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान परिजन व ग्रामीण हत्या के आरोपियों के खिनाफ कार्यवाही की मांग करते रहे। हालांकि, बाद में जैसे-तैसे पुलिस ने हालात सामान्य किया।

जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र का शव यहां से गुजरने वाले एनएच के किनारे पुलिस द्वारा बरामद किया गया। मृतकों में पिता 80 वर्षीय राम बहोर और पुत्र 45 वर्षीय शंकर लाल बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने सुरागों की तलाश पुख्ता तरीके से करने के लिए रीवा से फारेंसिक टीम बुलाई।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News