Uttar Pradesh: युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

By
On:
Follow Us


मिर्जापुर जिले के कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र के गणेशगंज में एक युवती पर ब्लेड से हमला करने के आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ का शव मंगलवार शाम को गंगा नदी में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने उसपर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार शाम चार बजे के करीब अब्दुल उर्फ सैफ का शव जिला अस्पताल के पीछे, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के पास गंगा नदी में मिला।
उन्होंने बताया कि आनन फानन में जिले के पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नितेश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पांच दिसंबर को कथित तौर पर अब्दुल उर्फ सैफ ने एक हिंदू लड़की को गले पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया, इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर घायल युवती को परिवार वालों के साथ अस्पताल पहुंचाया, जिसे बाद में वाराणसी रेफर कर दिया गया।

इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हिंदूवादी संगठनओं द्वारा जगह जगह पर धरना प्रदर्शन कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा चार पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News