Sports News: देश में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए।
लिस्ट-ए क्रिकेट में जहां बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में शतक लगाकर नया कीर्तिमान बनाया, वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। रांची में खेले गए बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में बिहार ने 50 ओवर में 574 रन बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। इस ऐतिहासिक पारी में बिहार के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों पर 190 रन ठोक दिए।
वैभव ने महज 36 गेंदों में शतक पूरा किया और 14 साल 272 दिन की उम्र में लिस्ट-ए क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर बन गए। उनकी पारी में 15 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम गेंदों (59) में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
🔹 कोहली बने सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बेंगलुरु में खेले गए आंध्र प्रदेश बनाम दिल्ली के क्रिकेट मुकाबले में विराट कोहली ने 131 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए। कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 330वीं पारी में हासिल की, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 391 पारियों में यह मुकाम छुआ था।
🔹 रोहित शर्मा का भी धमाका वहीं सिक्किम के खिलाफ खेले गए क्रिकेट मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 94 गेंदों पर 155 रन बनाए। रोहित अब लिस्ट-ए क्रिकेट में 9 बार 150+ स्कोर बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
🔹 लिस्ट-ए क्रिकेट में ऐतिहासिक दिन विजय हजारे ट्रॉफी का यह दिन भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया, जहां युवा प्रतिभा और अनुभवी सितारों ने एक साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।