आखिर, ऋतिक रोशन को क्यो कराना पड़ा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन? जानिए वजह

By
Last updated:
Follow Us

भारत की पहली एरियल एक्शन एंटरटेनर फाइटर की शुरुआत ऋतिक रोशन ने कर दी हैं। हमेशा से ऋतिक एक ऐसे एक्टर के रूप में जाने जाते हैं जो अपनी फिल्म के कैरेक्टर का रोल निभाने के लिए उसमें कुछ रियल तरीके से उतर जाते हैं, जिससे कैरेक्टर से जुड़ी रियल्टी उभरकर आ सके और जरूरत पड़ने पर वह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन तक करने से नहीं चूकते। कुछ ऐसे ही चिरपरिचित अंदाज में इस बार ऋतिक फाइटर के लिए भी अपनी बॉडी पर खूब काम कर रहे हैं। अहम जानकारी यह है कि ऋतिक रोशन को इंटरनेशनल सेलिब्रिटी ट्रेनर क्रिस गेथिन के मार्गदर्शन में फिल्म के लिए 12 हफ्ते के भीतर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा।

इस विधा में नंबर-1 हैं क्रिक-
बता दें कि, क्रिक दुनिया के नंबर 1 ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपर्ट में से एक हैं। हाल में उन्होंने अपने पॉडकास्ट पर ऋतिक रोशन को कड़ी मेहनत और अनुशासन के उदाहरण के रूप में पेश किया।

जानिए, दुनिया के नंबर 1 ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपर्ट ने क्या कहा ऋतिक के बारे में-
ऋतिक के साथ अपने सफर के बारे में बात करते हुए क्रिस ने कहा, “ऋतिक के बारे में बहुत सारे लोग नहीं जानते कि वह वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं। मुझे याद है 2013 में मैनें ऋतिक के साथ काम किया था और उन्होंने 7 महीने तक एक दिन की छुट्टी नहीं ली। उन्होंने दिन-रात खूब काम किया था, कभी-कभी समय का पता ही नहीं चलता था कि कब सुबह 4 बजे शुरू हुआ और शाम को 7 बजे खत्म हो जाता और यह थका देने वाला काम है लेकिन वह हमेशा अपना टार्गेट पूरा कर लेते थे, खाना खा लेता थे, जल्दी सो जाते थे। निश्चित रूप से कभी-कभी यह एक संघर्ष होता था अगर उसे पूरी रात शूटिंग करनी होती थी लेकिन वह हमेशा अपना वर्कआउट करता थें।” क्रिस ने ऋतिक के साथ अपना पिछला ट्रेनिंग अनुभव भी याद किया।

लाखों लोगों को अपने शरीर को बदलने में मदद करने वाले क्रिस ने ऋतिक रोशन की तारीफ करते हुए कहा कि डाइट और फिटनेस के मामले में भी उनकी कमिटमेंट काबिल-ए-तारीफ है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV