Singrauli जिले में Full Time और Part Time जॉब सर्च कर रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका नए साल 2023 की शुरुआत में आया है। दरअसल, पेमेंट ट्रांजिक्शन की देश की बड़ी कंपनी phoneपे की Singrauli जिले में जॉब निकाली है। ये जॉब सेल्स के उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है। यहाँ जिले में phoneपे के पेमेंट सिस्टम से जुड़ी सेवाओं का क्रियान्वयन एक निजी फार्म vowel services द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में इस फार्म से जुड़कर सीधे phoneपे के सेल्स से जुड़े कार्य करने का अवसर जो लोग चाहते हैं, वह इक्छुक पर्सन आज आज से इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इसमें Full Time और Part Time दोनों तरह से आप अपनी सुविधा के अनुसार जॉब कर सकते हैं।
इसके अलावा दूसरी अहम जानकारी ये भी है कि जिले में phoneपे के सेल्स की ये जॉब्स जिले के कई सेंटर्स के लिए जारी हुई है।
Singrauli जिले के इन एरिया में है requirement
एरिया- रिक्त पद
मोरवा- 1
बरगवां- 1
चितरंगी- 3
विन्ध्यनगर- 1
नवानगर- 1
जयंत- 1
निगरी/निवास- 2
देवसर- 1
परसौना/कचनी- 1
माड़ा- 3
जॉब के लिए यहाँ संपर्क करिए
जॉब करने के इक्छुक लोग मोबाइल नंबर 8588088879 और 8588082279 में संपर्क कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अधिक जानकारी भी ले सकते हैं।