बॉलीवुड के ख़िलाफ़ चल रहा बायकॉट का ट्रेंड बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी टेंशन बन चुका है। इस टेंशन का एक ताज़ा पहलू हालही में तब सामने आया जब बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों ने इस मसले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी।
दरअसल, हालही में जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी मुंबई गए थे तो वहां उन्होंने बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की। इसमें सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, सोनू निगम, सुभाष घई और बोनी कपूर समेत कई सेलिब्रिटी मौजूद थे। ऐसे में इस दौरान सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से एक गुजारिश की। वह बोले, बॉलीवुड के खिलाफ चल रहे बायकॉट ट्रेंड को खत्म करने में उनकी मदद करें।
PM मोदी से भी मदद की आस
सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे” को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें। अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड से बायकॉट का टैग हटाया जाना बहुत जरूरी है ताकि इसकी खराब हुई इमेज को सुधारा जा सके।
कई हिंदी फिल्में बायकॉट की बलि चढ़ गईं
ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी की लहर देखने को मिल रही है। बीते 2-3 साल में इस लहर में न जाने कितनी ही हिंदी फिल्में बायकॉट की बलि चढ़ गईं और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं और अब बायकॉट गैंग के निशाने पर शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की पठान है। जिसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
उठा ड्रग्स का भी मुद्दा
उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी को लेकर मुंबई में योगी आदित्यनाथ ने जब बॉलीवुड हस्तियों के साथ मीटिंग की, तो वहाँ ड्रग्स का मसला भी उठा। इस मीटिंग में सुनील शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा और ड्रग्स और बायकॉट जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा, 90% बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता है। वो सिर्फ कड़ी मेहनत करके लोगों तक अपना काम पहुंचाते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि बॉलीवुड बायकॉट टैग को हटाया जाए। ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सुधारा जा सके। इस टैग को हटाने की जरूरत है। टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, पर हम सभी ऐसे नहीं हैं । हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है। कृपया इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं।