Singrauli News: खैराही ग्राम में ज्वाला CLF महिला समूह के कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुभव साझा कार्यक्रम आयोजित; जानिये

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले में अदाणी फाउंडेशन एवं एनआरएलएम मध्य प्रदेश आजीविका मिशन, सिंगरौली के संयुक्त तत्वावधान में खैराही ग्राम में ज्वाला CLF महिला समूह के बेहतर कार्यों एवं उनके द्वारा आजीविका के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों के मूल्यांकन तथा अनुभव साझा करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Singrauli News: खैराही ग्राम में ज्वाला CLF महिला समूह के कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुभव साझा कार्यक्रम आयोजित; जानिये
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे आजीविका संवर्धन कार्यों की समीक्षा करना तथा उनके सफल अनुभवों को अन्य महिला समूहों के साथ साझा कर उन्हें प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड मनोज प्रभाकर, विकास सिंह, कृष्ण कुमार शाह, राम सजीवन के साथ-साथ आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक छबिलाल, धीरज पांडे, राम एवं उनके सभी सहयोगी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर आसपास के सभी छह CLF के प्रमुख लीडर भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने ज्वाला CLF महिला समूह द्वारा किए जा रहे आजीविका से जुड़े कार्यों का गहन मूल्यांकन किया तथा उनके कार्यों का प्रत्यक्ष भ्रमण कर उन्हें समझने एवं सीखने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने ज्वाला CLF के सफल मॉडलों को अपने-अपने क्षेत्रों में लागू करने की बात भी दोहराई।

Singrauli News: खैराही ग्राम में ज्वाला CLF महिला समूह के कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुभव साझा कार्यक्रम आयोजित; जानिये

कार्यक्रम में ज्वाला समूह की सीएलए अध्यक्ष हेरामती एवं उनकी पूरी टीम ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा दिए जा रहे सकारात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ज्वाला समूह की प्रगति में अदाणी फाउंडेशन का बहुमूल्य योगदान रहा है, जिसके लिए उन्होंने सभी टीम सदस्यों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Singrauli News: खैराही ग्राम में ज्वाला CLF महिला समूह के कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुभव साझा कार्यक्रम आयोजित; जानिये

अधिकारियों ने महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में महिला समूहों के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए एवं भविष्य में आजीविका को और मजबूत करने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली में अदाणी फाउंडेशन की ‘आईटी ऑन व्हील्स’ पहल से खुले नई संभावनाओं द्वार…

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News