National News : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रांची में ‘विकसित भारत@2047 संवाद’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ तथा भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी (PVSM, AVSM, NM) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दोनों विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया और देश के भविष्य को लेकर संवाद में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडमिरल त्रिपाठी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।
उन्होंने नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी जैसे विषयों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि “विकसित भारत@2047 केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हर भारतीय की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नवाचार, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ें।
यह संवाद कार्यक्रम युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा और इसने मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में सामूहिक प्रयासों को नई ऊर्जा दी।
ये भी पढ़िए- Business News: अदाणी पावर के सबसे बड़े बॉन्ड इश्यू पर निवेशकों की कतार, कोटक-टाटा समेत कई दिग्गज आगे; जानिए














