रिश्वत के पैसों के साथ CEO को लोकायुक्त Rewa ने दबोच

By
Last updated:
Follow Us

Rewa में मऊगंज जनपद के CEO को लोकायुक्त रीवा पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा है। यह कार्यवाही नववर्ष के 6वे दिन हुई है। जानकारी के अनुसार, नईगढ़ी जनपद CEO शैलेश कुमार पाण्डेय मऊगंज जनपद के भी CEO अतिरिक्त प्रभार में थे और हालही में यह प्रभार उन्हें मिला था।

वहीं, लोकायुक्त की इस कार्यवाही को लेकर बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस रीवा में शिकायत की गई थी कि CEO शैलेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के वाहन के बिल का भुगतान रोक रखा है और उसके एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं।
ऐसे में शिकायतकर्ता की शिकायत पर योजना तैयार की गई। इसके बाद 6 जनवरी की शाम करीब 6 बजे जब शिकायतकर्ता CEO के किराए के मकान में रिश्वत देने पहुंचा और अंदर जाकर रिश्वत के पैसे देकर बाहर निकल तो वहाँ योजनाबद्ध तरीके से पहले से तैनात लोकायुक्त पुलिस तत्काल मौके पर जा पहुंची। लोकायुक्त ने CEO को रिश्वत के पैसों के साथ धर दबोचा। मामले में लोकायुक्त रीवा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, मामले में शिकायतकर्ता तहसील मऊगंज अंतर्गत ग्राम ढनगन निवासी शिवेंद्र कुमार पटेल बताया जा रहा है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News