जरूरत की News: नेहरू हॉस्पिटल में आएंगे सर्वोदय हॉस्पिटल के कई विशेषज्ञ Doctors, जानिए कब?

By
Last updated:
Follow Us

NCL के जयंत स्थित नेहरू हॉस्पिटल में 13 जनवरी को निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहाँ, फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के कैंसर रोग, स्पाइन एवं जोड़ प्रत्यारोपण, हृदय रोग और मष्तिष्क रोग समेत अन्य गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे। ये सभी लोग यहाँ 13 जनवरी को आयोजित किये जा रहे शिविर में विभिन्न रोगों के पीड़ित मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करेंगे और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी देंगे। 13 जनवरी को शिविर सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगा। ये शिविर NCL के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय और सर्वोदय हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा।

ये चिकित्सक रहेंगे इस शिविर में

  • डॉ. दिनेश पेंढारकर, वरिष्ठ विशेषज्ञ कैंसर रोग।
  • डॉ. आशीष तोमर, वरिष्ठ विशेषज्ञ स्पाईन एवं जोड़ रोग।
  • डॉ. एल. के. झा, वरिष्ठ विशेषज्ञ हृदय रोग।
  • डॉ. राजेंदर सिंगला कंसलटेंट न्यूरोलॉजी।

शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8588851643 और 7838114425 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News