NCL अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर Amlori का कब्जा, Block-B रही उपविजेता

By
On:
Follow Us

NCL की अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 पर Amlori ने कब्जा कर लिया है। सोमवार को कंपनी के बीना में इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल गया। फाइनल में भिड़ंत Amlori और Block-B के बीच हुई। जिसमे Amlori ने Block-B को हराकर ये चैपियनशिप अपने नाम कर ली और Block-B प्रतियोगिता में उप-विजेता विजेता रहा। यह 6 दिवसीय प्रतियोगिता 4 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित हुई। इसमें NCL की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।

ये रहे सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बॉलर CWS से श्री आशुतोष फूलचंद सिंह रहे, जिन्होंने 8 ओवर में 13 रन देकर 10 विकेट लिए। Amlori से गुड्डू सिंह चार मैच में 136 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। इसके साथ ही Amlori के सुरजीत सिंह को मैन ऑफ द मैच और गुड्डू सिंह को मैन ऑफ द सिरीज़ के खिताब से सम्मानित किया गया।

ये रहे उपस्थित
समापन समारोह के दौरान एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक) NCL एस. एस. हसन, जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से अरुण कुमार दुबे, आरसीएसएस से बीएस बिष्ट, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई से एसके सिंह, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, बीना के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय श्रमिक प्रतिनिधिगण और एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से आए प्रतिभागी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV