जरूरत की News: Singrauli से कई Train निरस्त, खबर में देखिए पूरी डिटेल

By
Last updated:
Follow Us

सिंगरौली से ट्रेन द्वारा सफर करने की अगर प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले एक बार रेलवे द्वारा ट्रेनों के परिचालन को लेकर जारी नई सूचना के बारे में जरूर पता कर लीजिए। खासकर कटनी ओर सफर करने वाले लोग।

दरअसल, सिंगरौली जिले से होकर कटनी की ओर जाने वाले कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें 12 जनवरी से 8 दिनों तक प्रि-एनआई कार्य चलेगा और फिर 21 से 23 जनवरी तक एनआई कार्य किया जायेगा। ऐसे हालात में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी समेत भोपाल-सिंगरौली और सिंगरौली से निजामुददीन के लिए चलने वाली ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। पमरे मंडल मुख्यालय से बुधवार की देर शाम इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें उक्त ट्रेनों के निरस्त के सम्बंध में जानकारी जारी की गई है।

ये ट्रेनों का परिचालन हुआ निरस्त

  •  ट्रेन संख्या 11651 जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी 12 से 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • सिंगरौली से जबलपुर चलने वाली ट्रेन संख्या 11652 को 13 से 24 जनवरी तक निरस्त किया गया है
  • कटनी से बरगवां तक चलने वाली ट्रेन संख्या 06623 को 12 से 23 जनवरी तक निरस्त किया गया है।
  • बरगवां से कटनी के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 06624 को 12 से 23 जनवरी तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22165 का संचालन 14,18 और 21 जनवरी को निरस्त रहेगा।
  • सिंगरौली से भोपाल ट्रेन संख्या 22166 का संचालन 17, 19 और 24 जनवरी को निरस्त रहेगा।
  • सिंगरौली से निजामुद्दीन की ट्रेन संख्या 22167 को 15 और 22 जनवरी को निरस्त किया गया है।
  • ट्रेन संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली 16 और 23ज नवरी को नही चलेगी।
For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV