Video Viral से REWA की स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल: बीमार पत्नी को ठेले में लेकर भटकता रहा बृद्ध

By
On:
Follow Us

विंध्य के जिलों में लचर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का खामियाजा भुगतती आम जनता की तस्वीरे आम हो चुकी हैं। ये हम नही बल्कि एक बाद एक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाली तस्वीरे हकीकत खुद ही बयां कर रही हैं।

दरअसल, कुछ दिन पहले ही Singrauli जिले में शव को ले जाने शव वाहन नही मिलने से परिजन शव को खाट पर ले जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था और अब, Rewa जिले में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक बृद्ध ठेले पर किसी को लेकर अस्पतालों का चक्कर काटने को मजबूर दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बृद्ध ठेले में अपनी बीमार पत्नी को लेकर भटक रहा है। क्योंकि उसे एम्बुलेन्स की सुविधा नहीं मिली।

वहीं, इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि बृद्ध को अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने ले जाने के लिए एम्बुलेंस नही मिलने पर वह ठेले में ही ले जाने के लिए मजबूर हुआ। इसके बाद वह काफी समय तक प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के बीच अपनी बीमार पत्नी को ठेले में लेकर भटकता रहा। यह सब देखकर किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो काफी तेजी वायरल हो रहा है और विंध्य के इस सबसे बड़े Rewa जिले की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खोल रहा है। ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है।

विंध्य के जिलों की अनदेखी का उदाहरण है Rewa के हनुमान का ये वायरल वीडियो: संदीप शाह
आम आदमी पार्टी की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह ने इस वायरल वीडियो को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि ये विंध्य के जिलों को लेकर सत्तादल की अनदेखी का उदाहरण है। जो आये दिन विंध्य के जिलों अक्सर देखने मे आता रहता है और इसके बाद भी प्रदेश व केंद्र की सरकार आंख बंद की है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV