भारत चौथी बार मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और शुक्रवार, 13 जनवरी से इस हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। वर्ल्ड कप के सभी मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
वहीं, हॉकी वर्ल्ड कप के मैचों की शुरुआत के पहले गुरुवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। ये आयोजन करीब 2.30 घंटे तक चला और इस दौरान बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी, रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने क्रू मेंबर के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हुए जमाया। इस दौरान कई बॉलीवुड के कई अन्य कलाकारों के साथ साथ कोरियन पॉप-बैंड ब्लैकस्वान ने भी शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को खूब रोमांचित किया। जबकि ओपनिंग सेरेमनी से कुछ दिन पहले ही म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने ‘हॉकी है दिल मेरा’ एंथम रिलीज किया था, यह टूर्नामेंट का ऑफिशियल एंथम है और सेरेमनी दौरान इस थीम को भी लोगों ने खूब सराहा।
तस्वीरों में देखिए ओपनिंग सेरेमनी की कुछ झलकियां
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की गई रिवील
कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के CM नवीन पटनायक, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर दिलीप तिर्की ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रिवील की।
इस हॉकी वर्ल्ड कप में
– 16 टीमों को 4-4 के चार ग्रुप में बांटा गया है और टूर्नामेंट में कुल 44 मैच होंगे।
– भारत का पहला मैच स्पेन के खिलाफ राउरकेला में शाम 7 बजे से होगा।
– 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को भुवनेश्वर में खेला जाएगा।
देखिए, कौन टीम किस ग्रुप में
ग्रुप-ए: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, साउथ अफ्रीका।
ग्रुप-बी: बेल्जियम, जर्मनी, जापान, कोरिया।
ग्रुप-सी: चिली, मलेशिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड।
ग्रुप-डी: भारत, इंग्लैंड, स्पेन, वेल्स।