Sidhi जिले में शनिवार, 13 जनवरी को एक साथ करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग एक साथ फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गए हैं। देर शाम करीब 8.30 बजे तक फूड प्वाइजनिंग के पीड़ितों की संख्या करीब 500 के लगभग पहुंच जाने की खबर सामने आयी है और पीड़ितों की संख्या से ही इस घटना की गंभीरता का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं, एक साथ इतनी बड़ी तादात में फूड प्वाइजनिंग के केस आने का फिलहाल कोई आधिकारिक कारण तो सामने नहीं आया है, लेकिन पीड़ितों द्वारा कहे अनुसार, मेले में एक जगह पर चाट-फुल्की खाने की वजह से ऐसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के ग्राम भितरी अंतर्गत खरी घाट पर मकर संक्रांति का मेला आयोजित किया जाता है। ऐसे में शनिवार, 13 जनवरी को इसी मेले शामिल होने के लिए आसपास के कई गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ी थी और यही पर एक चाट- फुल्की की दुकान पर लोगों ने चाट-फुल्की खायी थी। फूड प्वाइजनिंग के ज्यादातर पीड़ितों की हिस्ट्री पता करने पर प्रारंभिक रूप से यही कारण बताए जा रहे हैं। इस खतरनाक घटनाक्रम को लेकर सीधी जिला प्रशासन भी तत्काल हरकत में आकर पीड़ितों की सहायता करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दिया है और पड़ोसी जिले सिंगरौली, रीवा से भी एम्बुलेंसों की मदद मांगी गई है। जिससे इस फूड प्वाइजनिंग घटनाक्रम के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में सीधी के अलावा रीवा व सिंगरौली की करीब एक सैकड़ा एम्बुलेंसे जुटी हैं।