भारत में ही खेले जा रहे मेंस हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय हॉकी टीम ने जीत से शुरूआत की है। भारतीय टीम का पहला मैच स्पेन से शुक्रवार को था, जिसमें भारतीय हॉकी प्लेयर्स ने स्पेन को कांटे की टक्कर दिया। और 2-0 से पहले ही मैच पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम के ये दोनों विजयी गोल टीम के प्लेयर अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल दागे थे। इस मैच में अमित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऐसा रहा भारतीय टीम का परफार्मेश
इस मैच में भारतीय टीम ने दोनों विजयी गोल में से पहला गोल पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर में दागा। ये गोल अमित रोहिदास ने किया। जबकि दूसरा गोल दूसरे क्वार्टर के 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने दागा।।
ऐसे भारत ने स्पेन को हराया ये मैच
इसके अलावा, स्पेन की टीम मैच के शुरूआती क्वार्टरों में मिले गोल करने के अवसरों को जिस प्रकार से नहीं भुना सकी थी, वहीं क्रम टीम को आखिर क्वार्टर में भी बना रहा। स्थिति यह रही कि आखिर के 10 मिनट में भारत की ओर से 2 पेनल्टी कॉर्नर 53वें व 57वें मिनट में दिए, लेकिन स्पेन की टीम गोल करने में नाकाम रही। इसी के साथ स्पेन मौको के साथ-साथ मैच भी हार गई।
जीत से भारत को मिली बढ़त
अपने पहले ही मैच में मिली शानदार जीत की बदौलत भारतीय टीम अपने ग्रुप-डी की प्वाइंट टेबल में सेकेंड स्थान पर पहुंच गई है। भारत के ऊपर पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था।