पटवारी की सरकारी नौकरी का इंतज़ार करने वालों के लिए वर्ष 2023 में कुछ दिन का आखिरी मौका बचा है। दरअसल, मध्यप्रदेश में पटवारी की जो बम्पर सरकारी नौकरी निकली थी। उसे मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Staff Selection Board) ने पटवारी ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की थी। उसमें इक्छुक उम्मीदवार बिना देर किए इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण द्वारा जानकारी जारी की गई है। वहीं, आवेदन करने से पहले यह कंफर्म करना भी आवश्यक है कि आवेदन करने के लिए क्या नियम है इसके बारे में पूर्ण जानकारी peb.mp.gov.in में लेने के बाद ही आवेदन करना उचित होगा। साथ ही इस नौकरी से जुड़ी अहम जानकारियां भी साझा की जा रही हैं।
MPESB पटवारी ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 की 9073 Posts
विभाग:- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
पद नाम:- पटवारी ग्रुप 2 सबग्रुप 4
अंतिम तिथि:- 23-01-2023
अधिकारिक वेबसाइट:- peb.mp.gov.in
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता):- ITI / Diploma / Graduation / Computer Knowledge / या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
Name of Posts ( पदों के नाम एवं संख्या)
- रिक्त पदों की संख्या 9073
- पद- समूह -2 ( उपसमूह – 4) सहायक संपरीक्षक एवं अन्य समकक्ष पद संयुक्त 2022 एवं पटवारी एवं अन्य।
ये हैं Important Dates ( जरुरी तिथिया)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 24-11-2022 आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 23-01-2023
Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)
उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
Salary (वेतनमान )
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित इस Govt Job में सैलेरी ₹5200- ₹20,200 /- ( Grade Pay 2100/-) होगी।
Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen: ₹560/-
SC/ST/PWD/Women: ₹310/-