Rewa कलेक्टर ने दी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी, जानिए किन्हें व क्यों?

By
On:
Follow Us

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कार्यो में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी है। दरअलस, यहाँ कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में नल जल योजनाओं के निर्माण की जब समीक्षा की।

तो इस दौरान जल जीवन मिशन एवं पीएचई विभाग की विभागीय नल जल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर 226 पूर्ण नल जल योजनाओं का उद्घाटन किया जाना है। इसलिये आमजन को उनके घरों में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की इस महत्वाकांक्षी योजना के सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके लिए गांव-गांव में समारोह का आयोजित कर व अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर नल जल योजनाओं के निर्माण कार्यों की नियमित जांच करने का निर्देश उन्होंने दिया है और निर्माण कार्यों के दौरान लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर कारवाही करने साथ ही निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने की बात उन्होंने कही है।

बैठक में सम्मलित समस्त निर्माण कंपनियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि नल जल योजनाओं के निर्माण का समय अब ​​नहीं बढ़ाया जायेगा. योजनाओं को पूरा करने के लिए एक साप्ताहिक कार्यक्रम बनाएं. लक्ष्य के अनुसार काम पूरा कर हर सप्ताह रिपोर्ट देने को कहा. साथ ही आगाह भी किया की समय सीमा में काम पूर्ण न होने की स्थित में दंडात्मक कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें जिसमे जुर्माने के साथ-साथ निर्माण कंपनियों को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।
बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचई शरद सिंह ने बताया कि नल जल योजनाओं के तहत 339 बड़ी टंकियों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। उसमें से 255 का काम खत्म हो गया है शेष टंकियों का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। जिले में पर्याप्त पाइप है। स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। गणतंत्र दिवस पर पीएचई विभाग की जीर्णोद्धार योजना के तहत 151 नल जल योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर 75 गांवों में पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी। बैठक में कार्यपालक अभियंता यांत्रिक पंकजराव गोरखेड़े एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News