पहली बार आयोजित अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप पर INDIA का कब्जा

By
Last updated:
Follow Us

पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब पर भारतीय टीम ने कब्जा कर लिया है। इस जीत से देश में जश्न का माहौल बना हुआ है और विजेता अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड के फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा कर विश्व विजेता का यह खिताब हासिल किया है। फाइनल मैच साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में खेला गया। जहाँ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को मात्र 17.1 ओवर में 68 रन पर ही भारतीय गेंदबाजों ने समेत दिया। इसके बाद 69 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 14 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य के साथ जीत भी हासिल कर ली।

फाइनल मैच में 6 रन पर 2 विकेट लेकर टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस सीवंस को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है। उन्होंने 7 मैचों में 293 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट लिए थे।

वहीं, दूसरी ओर अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम को मिली इस बड़ी जीत के बाद BCCI ने भी टीम की हौसलाअफजाई करते हुए विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

एक अहम बात यह भी है कि भारतीय महिला टीम किसी भी लेवल पर पहली ही बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। जूनियर लेवल पर ICC ने पहली बार वर्ल्ड कप आयोजित कराया। वहीं, सीनियर लेवल पर टीम इंडिया कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। ऐसे में ये जीत इस मायने में भी काफी बड़ी है।

India की जीत में MP की बेटी का बड़ा योगदान

इस फाइनल मैच में टीम India में MP की बेटी सौम्या तिवारी ने विनिंग पारी खेलकर प्रदेश समेत अपने परिजनों का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। भोपाल में घर पर मैच देख रहे सौम्या के माता-पिता समेत पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है और उन्हें भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV