Sidhi News: छत्तीसगढ़ जा रही मवेशियों की खेप ग्रामीणों ने पकड़ी

By
On:
Follow Us

गाय-बैल जैसे मवेशियों की खेप Sidhi जिला क्षेत्र से छत्तीसगढ़ की ओर रविवार की रात ले जाई जा रही थी, तभी इसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को लग गई। फिर क्या था मवेशियों को लेकर गुजर रहे वाहन को ग्रामीणों ने रोकने कक प्रयास किया। ग्रामीणों को देखकर वाहन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और नहीं रोका, लेकिन कुछ ही दूर आगे जाकर वाहन का चका रोड के एक गड्ढे में फंस गया। जिसके बाद ग्रामीनो ने मामले की सूचना रात में ही पुलिस को दी।

सूचना के बावजूद भी पुलिस रात के समय तो मौके पर नही पहुंची। यह मामला सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा का बताया जा रहा है।

वहीं, पकड़े गए वाहन से जब ग्रामीणों ने मवेशियों को निकाला तो उसमें कई मवेशी बहुत बुरी हालत में मरनाशन हालत में थे। लोगों ने मवेशियों को गाड़ी से बाहर निकाला।

रविवार की रात नहीं आने के बाद पुलिस अगले दिन सोमवार की सुबह स्थानीय थाना प्रभारी इंद्र बली सिंह पुलिस बल लेकर गाँव में पहुंचे। मवेशियों को गोशालाओं में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News