Singrauli के जिला मुख्यालय Waidhan में दिनदहाड़े चोरी की एक वारदात का मामला सामने आया है। मामला ये है कि Waidhan की एक ज्वैलरी शॉप में खरीदी करने की आड़ में गई कुछ महिलाओं ने शॉप में कुछ ज्वैलरी की चोरी को अंजाम दिया है।
वहीं, महिलाओं के जाने के बाद शॉप के संचालक को जब इस चोरी की भनक लगी तो, शॉप संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने शॉप में लगे CCTV कैमरे की फुटेज जब चेक की तो उसमें महिलाओं द्वारा की गई चोरी की यह करतूत उजागर हुई और अब इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद पीड़ित ज्वैलरी शॉप संचालक ने मामले की शिकायत Waidhan थाने में कई है और पुलिस भी पड़ताल में जुटी है। चोरी की यह वारदात Waidhan के तुलसीमार्ग में संचालित पीएस ज्वैलरी शॉप की बताई जा रही है।