Rewa जिले के जनपद पंचायत हनुमना क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने हल्लाबोल किया। यहाँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सुखेन्द्र सिंह “बन्ना” के निर्देशन और युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी व ब्लाक अध्यक्ष हनुमना नरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने SDM हनुमना को सौंपा है। ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा गया। जिसमें मुख्यतः जन-जन से जुड़ी 5 सूत्रीय मांगे रखते हुए इनके निराकरण की मांग की गई।
साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो फिर कांग्रेसी श्री बन्ना के नेतृत्व में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
- ये है 5 सूत्रीय मांगें
- शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों द्वारा विगत तीन माह से खाद्यान्न वितरण कई दुकानों द्वारा नहीं हो रहा, तत्काल खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय।
- आवारा पशुओं द्वारा फसलों की नुकसान हो रही है तत्काल गौशाला संचालित कराया जाय।
- तहसील हनुमना अन्तर्गत किसानों द्वारा वर्षों से सीमांकन कराया गया है ज्यादातर सीमांकन प्रमाणित नहीं किए गए हैं, सीमांकन की भी पेशियां चलाई जा रही हैं। इसलिए तत्काल ऐसे प्रकरणों का निराकरण कराया जाय।
- बिजली की कटौती अनाधिकृत तरिके से कि जा रही है। बिजली कटौती बंद कराई जाए और मनमानी तरीके से जारी किए जा रहे हैं बिजली बिल बंद कराए जाए।
- कन्या विवाह योजना में दी जाने वाली 51,000 की राशि पुनः चालू कराईं जाय।