Under-19 क्रिकेट World Cup जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने विश्वभर में देश का मान बढ़ाया है। ऐसे में इन होनहार यंग वीमेंस क्रिकेटर्स की हौसलाअफजाई करते हुए इनका सम्मान व पुरस्कृत खुद क्रिकेट के भगवान करेंगे। दरअसल, क्रिकेट के भगवान नाम से प्रसिद्ध भारत रत्न सचिन तेंदुलकर द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में ये सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में BCCI के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है।
साझा की गई जानकारी में उन्होंने कहा है कि यह बहुत खुशी की बात है कि, भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर और भारत के पदाधिकारी विमेंस अंडर 19 टीम को 1 फरवरी के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे सम्मानित करेंगे। युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे।
वहीं, यह भी जानकरी सामने आया है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंच रही। इसके बाद अगले दिन बुधवार को पुरस्कार समारोह के लिए अहमदाबाद जाएगी। पुरस्कार समारोहबक आयोजन अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आखिरी टी-20 मैच के पहले शाम को किये जाने की सूचना है।