Dangle सीजन-5 का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि Singrauli जिले में पिछले कई सालों से खूब प्रसिद्धि पा रहे शारीरिक दमखम के खेल Dangle सीजन-5 का आयोजन इस बार भी होने जा रहा है। तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।गुरुवार, 2 फरवरी को अखिल भारतीय Dangal (कुश्ती) प्रतियोगिता सीजन-5 की आयोजन कमेटी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से मुखातिब हुई और आयोजन से जुड़ी जानकारियों को सार्वजनिक की।
आयोजन कमेटी ने बताया है कि Dangal सीजन-5 का आयोजन यहाँ Singrauli जिला मुख्यालय Waidhan में आयोजित किया जाएगा। ये आयोजन 4 व 5 फरवरी को Waidhan के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में होगा। जहाँ पुरुष पहलवानों के अलावा महिला पहलवान भी दंगल में धूम मचाएंगी। वहीं, मप्र सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया के द्वारा राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में Dangal का शुभारंभ किया जाएगा।
देशभर से ये पहलवान हो रहे शामिल
कमेटी ने कहा है कि नेपाल से देवा थापा से लेकर देशभर के मशहूर कुल 25 से 30 पहलवानों की टीमें Dangal सीजन-5 में शिरकत कर रही हैं। इसी प्रकार से नेपाल से ठाकुर कमेटी में दिल्ली से नरेश तोमर, राजस्थान से शैतान सिंह, पंजाब से बलवान सिंह, नैनीताल से फकीर बाबा, अयोध्या से बजरंगी दास व उधमपुर से टाइगर धामी अपने-अपने पुरुष पहलवानों का दल लेकर पहुंचेंगे। लखनऊ से रोशनी व गोरखपुर से शिवानी भी महिला पहलवानों का दल लेकर शामिल होंगी।
ये है आयोजन कमेटी
इस दौरान Dangal सीजन-5 की आयोजन कमेटी के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी, संयोजक सुरेश शर्मा, संतोष सोनी पूर्णमासी, बब्बू भाई, राजेश तिवारी रज्जू, रमेश दुबे, बब्बू भाई, लक्ष्मी शाह, अर्जुन दास गुप्ता, के. के. शाह, रूपेश चौबे, बृजेश शुक्ला, अनिल सिंह समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
Actress अनन्या पांडे करने वाली हैं कुछ ऐसा जो उन्होंने अब तक न किया, जानिए क्या है ये