90 के दशक के उस दौर में जब रवीना टंडन (Raveena Tandon) फिल्मों में काम करने के दौरान अनकंफर्टेबल सीन्स के लिए अपनी शर्तों को रखती और उन्हीं पर काम करने पर जोर देती थी तो उन्हें लोग घमंडी तक बोल दिया करते थे।
ये खुलासा खुद रवीन ने हालही में एक इंटरव्यू में साझा किया है। उस दौर के अनुभवों को लेकर उन्होंने बताया है कि उन्हें किस तरह के सीन्स करने में अनकंफर्टेबल महसूस होता है और वह मेकर्स के सामने कैसी शर्त रखा करती थीं। यहाँ तक कि फिल्मों में उन्होंने स्वीमिंग कॉस्ट्यूम भी पहनकर सीन देने मना कर दिया था।
रवीना (Raveena) ने किए कई खुलासे

दरअसल, एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में रवीना (Raveena) ने बताया है कि रेप सीन्स करने में वह अनकंफर्टेबल महसूस करती थीं। वह कहती हैं किब“कई ऐसी चीजें हैं जिनमें मैं असहम हो जाती हूं। उदाहरण के लिए, डांस स्टेप्स। अगर मैं किसी चीज से असहज होती तो मैं कहती कि सुनो मैं ये करने के लिए कंफर्टेबल नहीं हूं। मैं स्विमिंग कॉस्टयूम नहीं पहनना चाहती थी और किसिंग सीन्स भी नहीं करना चाहती थी तो मेरे कई फंडे थे। मैं अकेली ऐसी एक्ट्रेस हूं जिसके किसी रेप सीन में एक कपड़े इधर से उधर नहीं हुए और न ही फटे। दरअसल, मैं मेकर्स को साफ़ कह देती थी-मेरा ड्रेस फटेगा नहीं, तुम कर लो रेप सीन्स करना है तो। मेकर्स मेरी ये बात सुनकर मुझे एरोगेंट कहते थे।”
शाहरुख से लेकर कई स्टार्स के साथ वाली फिल्मों में नहीं की कोम्प्रोमाईज़

इसी इंटरव्यू के दौरान रवीना (Raveena) ने यह भी बताया कि उन्हें शाहरुख खान स्टारर डर ऑफ़र हुई थी लेकिन उन्हें फ़िल्म के कुछ सीन्स में आपत्ति थी इसलिए उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया। इसके अलावा रवीना ने प्रेम क़ैदी का भी ज़िक्र किया की उन्हें ये फ़िल्म भी ऑफ़र हुई थी लेकिन उसमें एक सीन था जिसमें हीरो जिपर नीचे करता है और लड़की की ब्रा स्टेप दिखती है। तो उस सीन को करने में रवीना सहज नहीं थी इसीलिए उन्होंने इस फ़िल्म को भी ठुकरा दिया था। उसके बाद यह फ़िल्म करिश्मा कपूर ने की।
रवीना बॉडी शेमिंग का भी शिकार हुईं

रवीना (Raveena) बॉडी शेमिंग का भी शिकार हुईं और इसका खुलासा खुद रवीना (Raveena) ने इसी इंटरव्यू के दौरान किया। इस बारें में रवीना ने बताया कि उन्हें लोगों ने बॉडी शेम करते हुए क्या-क्या अनाप-शनाप बोला। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत सारी बातें बोली गईं। कभी ‘थंडर थाइज’ कहा गया तो कभी मिस ये तो कभी मिस वो और 90 किलो की। दरअसल, मैं उस वक्त मोटी थी। मैंने 16 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। मैं एकदम मोटी थी। हालांकि मुझे अब फर्क नहीं पड़ता। मुझे ऐसे रहना पसंद है और ऐसे ही अच्छा लगता है।”
ऐसा रहा रवीना (Raveena) का अब तक का फिल्मी सफर

90 के दशक में सलमान खान के साथ पत्थर के फूल से डेब्यू करने वालीं रवीना ने मोहरा, अंदाज अपना-अपना, लाडला, बड़े मियां छोटे मियां, दूल्हे राजा समेत कई फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर उन्होंने कुछ समय के लिए फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया और अनिल थडानी से शादी कर ली। लेकिन फिर रवीना (Raveena) फिर से फ़िल्मों में कमबैक किया। वह न केवल फ़िल्मों में बल्कि ओटीटी (OTT) की दुनिया में भी छाई हुई हैं। केजीएफ 2 (KGF2) में नज़र आ चुकीं रवीना जल्द ही केजीएफ 3 (KGF3) और घुड़चढ़ी में नजर आएंगी।
ये भी पढ़िए-
जानिए, किस अभिनेत्री को मिला भारत की 675 मिलियन महिलाओं के प्रतिनिधित्व का अवसर और क्यों?










