Singrauli News: Bank का लोन नहीं जमा करने पर व्यापारी को 1 करोड़ से अधिक का नोटिस कलेक्टर ने दिया

By
Last updated:
Follow Us

Bank of Baroda से लिए गए लोन की राशि नहीं जमा करने का खामियाजा एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ा है। ये मामला Singrauli जिले के जिला मुख्यालय Waidhan क्षेत्र का है। जिसे लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और कलेक्टर के निर्देश पर न्यायालय तहसीलदार Singrauli के द्वारा इस संबंध में नामजद नोटिस भी संबंधितों को जारी किया गया है।

जारी मे. कृष्णा बेइंग सिस्टम प्रो. मनोज कुमार सोनी पिता मंगला प्रसाद सोनी निवासी मेन रोड ताली नियर होंडा एजेंसी बैढन, मंगला प्रसाद सोनी पिता रामकिशुन सोनी और श्यामा देवी पत्नी मंगला प्रसाद सोनी के नाम से जारी किया गया है। इनके नाम से bank of baroda से लिए गए लोन के आधार पर लोन की राशि और ब्याज समेत कुल राशि 1 करोड़ 54 लाख 30 हजार 570 रुपये का नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़िए-

Singrauli Exclusive: DPC कार्यालय ने चहेते खातिर नियमों की उड़ा दी धज्जियां!; जानिए मामला

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News