TAX चोरी: महावीर कोल रिसोर्सेज पर GST का छापा

By
Last updated:
Follow Us

TAX चोरी के आरोप में महावीर कोल रिसोर्सेज पर GST टीम की छापेमारी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। Singrauli जिले से लेकर कटनी समेत देशभर में महावीर कोल रिसोर्सेज के करीब 10 ठिकानों पर Tax चोरी की करतूत पकड़े जाने की खबर है।

पिछले कई दिनों से GST की टीम इस फार्म Tax चोरी से जुड़े दस्तावेजो कि छानबीन में जुटी रही। GST टीम की इस पड़ताल से इस फार्म के द्वारा करीब 5 से 10 करोड़ तक की Tax चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

इन ठिकानों पर पहुंची GST टीम

जानकारी के अनुसार, स्टेट GST की 30 सदस्यीय टीम द्वारा महावीर कोल रिसोर्सेज के 7 ठिकानों पर कुछ दिन पहले छापा मारा गया था। जिसकी जांच दौरान महावीर कोल रिसोर्सेज में बड़े स्तर की Tax चोरी पाई गई। Singrauli जिले में GST की टीम Singrauli, गोरबी से लेकर शहडोल के बुढार, अनूपपुर और कटनी के बड़वारा, पुरैनी, घर और फर्म पर पहुंचकर लेनदेन से जुड़े कागजातो की जांच की गई।

जानिए, कब से महावीर कोल पर थी पैनी नज़र?

स्टेट GST के असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल की ओर से सामने आई जानकारी के तहत महावीर कोल रिसोर्सेज के
मध्यप्रदेश के अगल-अलग ठिकानों की जांच की गई है। अब तक 5 से 10 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला अभी फिलहाल सामने आया है, जो और भी बढ़ सकता है। स्टेट GST कानून 2017 में जब से आया है तब से महावीर कोल रिसोर्सेज पर जीएसटी विभाग उन पर निगरानी रखा हुआ था। महावीर कोल रिसोर्सेज फर्म के तीन संचालक है जिसमे उत्तमचंद जैन, अनुराग जैन एक अन्य है। उत्तमचंद जैन कटनी समेत प्रदेशभर में कोल किंग के नाम से जाने जाते हैं। वही जानकारों की माने तो इनका कारोबार सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि छत्तीसगढ़, तेलांगना तक फैला है।

 

ये भी पढ़िए-

पहली बार ऐसी सरकार देखी होगी: BJP मंत्री बिसाहूलाल सिंह ऐसा क्यों कहा, पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV