Madhya Pradesh के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस, पढ़िए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

रविवार, 19 फरवरी को मध्यप्रदेश के कई जिलों में भूकंप (Earthquake) के झटके महूसस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे इससे कोई अप्रिय स्थिति जैसे हालात तो फिलहाल सामने नहीं आये हैं।, लेकिन भूकंप की इस सक्रियता को सिस्टम ने दर्ज किया है। आईएमडी के आधिकारिक सूत्रों ने भूकंप (Earthquake) की इस खबर की खुद पुष्टि की है।

भूकंप (Earthquake) दोपहर 12 बजकर 54 मिनट 32 सेकंड पर दर्ज हुआ। यानि भारतीय समय अनुसार भूस्थानिक केन्द्र 22.07 डिग्री उत्तर अक्षांश, 74.56 डिग्री पूर्वी देशांतर धार, बड़वानी, अलीराजपुर में 3.0 तीव्रता का दर्ज हुआ है।

बताया जा रहा है कि ये हल्का भूकंप (Earthquake) था। इसका हाइपोसेंटर 10 किमी की गहराई पर था। इस भूकंप (Earthquake) के झटके से प्रभाव वाले दायरे में बड़वानी, अलीराजपुर, धार और इसके समीप वाले इंदौर, झाबुआ व खरगोन जिला भी शामिल रहा।

 

ये भी पढ़िए-

विंध्य का ऐतिहासिक दिन: सिंधिया ने Rewa को एयरपोर्ट तो CM शिवराज ने विंध्य को दी कई सौगाते

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV