विधानसभा चुनाव का समय मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे करीब आते जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल भी अपने प्रचार-प्रसार की गतिविधियां भी तेज करते जा रहे हैं। इस क्रम में प्रदेशभर में सबसे तेज़ प्रचार-प्रसार में सत्तादल भाजपा का देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “राहुल भैया” ने गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।
दरअसल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल भैया का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सरकारी दौरे में भाजपा का प्रचार किया जाना घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि चुरहट क्षेत्र के लहिया-अम्मलकपुर में हुए सरकारी कार्यक्रम में आयोजन स्थल पर भाजपा के झंडे लगाकर पार्टी का प्रचार किया गया।
सरकारी खर्चे पर भाजपा का प्रचार-प्रसार हो रहा
राहुल भैया ने कहा कि इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी और व्यवस्था सरकारी खर्चे पर की गई थी। कार्यक्रम के लिये भीड़ जुटाने के लिये सरकारी खर्चे से 200 बसों का इंतजाम किया गया। इन बसों की सूची एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद आयोजन स्थल में भाजपा के झंडे लगाया जाना और वहां से भाजपा का प्रचार किया जाना घोर आपत्तिजनक है।
पूरा खर्च भाजपा से वसूल सरकारी खजाने में जमा हो
राहुल भैया ने मांग की है कि चुरहट में हुए मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम के लिए हुआ पूरा खर्च भाजपा से वसूल किया जाकर सरकारी खजाने में जमा कराया जाए।
ये भी पढ़िए-