फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स को ये खास सर्विस पाने अब ढीली करनी पड़ेगी जेब, जानिए

By
On:
Follow Us

फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह कि फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) यूजर्स को अपने इन सोशल अकाउंट पर एक खास सर्विस पाने के लिए जेब ढीली करनी होगी। यानि, सर्विस के लिए पैसे देने होंगे।

दरअसल, ये सर्विस है ट्विटर के तर्ज पर फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) में भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन की पेड़ सर्विस की। मेटा प्रबंधन की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी की गई है।

जुकरबर्ग ने खुद दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) से जुड़ी इस बड़ी खबर को लेलर मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने रविवार देर रात सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की जानकारी सोशल मीडिया पर जारी की। उन्होंने लिखा है कि अभी इसे ट्रायल बेसिस पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। टेस्ट के बाद अमेरिका में इसे लॉन्च किया जाएगा।

इसी हफ्ते शुरू कर रहे मेटा वेरिफाइड सर्विस

फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) से जुड़ी इस बड़ी खबर को लेकर जुकरबर्ग ने लिखा है कि इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा। इससे अकाउंट को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। इसके अलावा भी कई एक्स्ट्रा फीचर्स यूजर्स को दिए जाएंगे। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है।

जानिए, इसी हफ्ते कहाँ-कहाँ शुरू हो रही सर्विस

फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) की इस पेड सर्विस को लेकर जुकरबर्ग ने बताया है कि हम इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस सर्विस को शुरु करेंगे। इसके बाद जल्द ही दूसरे देशों में भी रोल आउट करेंगे।

कितना पैसा खर्च करना होगा

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) यूजर्स को इस सर्विस के लिए यूजर्स को वेब के लिए हर माह 11.99 डॉलर, यानी लगभग 1000₹ और iOS वालों को $14.99, यानी 1,200₹ से ज्यादा चुकाने होंगे।

भारत में इस सर्विस को लेकर क्या हालत है?

फेसबुक-इंस्टाग्राम (facebook-instagram) यूजर्स को चौकाने वाली इस खबर को लेकर भारत के यूजर्स के लिए क्या है? ये सवाल भी लोगों के जहन में उठ रहा है लेकिन फिलहाल भारत में यह सर्विस कब लागू होगी इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

 

ये भी पढ़िए-

Whatsapp के नए फीचर Community के बारे में कुछ जानकारियां, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV