टीम इंडिया ने बढ़ाई World Cup की उम्मीद: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को हराई

By
Last updated:
Follow Us

महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Teem India) ने आयरलैंड को 5 रनों से मात दे दी है। बारिश से प्रभावित रहे इस मुकाबले का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम से निकला गया। जिसमें टीम इंडिया की जीत हुई। इस जीत के साथ टीम इंडिया अब महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

वहीं, इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Teem India) ने 20 ओवर में 156 रन बनाएं। टीम इंडिया की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 गेंदों में शानदार 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

सेमीफाइनल में पहुंचने से बढ़ी वर्ल्ड कप की उम्मीद

टीम इंडिया (Teem India) टी20 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। जबकि टीम इंडिया ग्रुप 2 में इंग्लैंड के बाद अंतिम चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। टीम इंडिया ने अबतक इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में सभी भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम जरूर करेगी।

ऐसे रही मंधाना की ताबड़तोड़ पारी

टीम इंडिया (Teem India) की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से धमाका कर दिया। उन्होंने इस अहम मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 87 रन बनाएं। अपनी इस पारी में स्मृति ने 9 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी निभाई थी। वहीं अंत के ओवर्स में उन्होंने गेंदबाजों की खूब खबर ली और जमकर चौके-छक्के जड़े। स्मृति की इस शानदार पारी के बदौलत भारत ने आयरलैंड को मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। हालांकि फैंस के लिए निराशा वाली बात यह रही कि इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस के जरिए निकला।

 

ये भी पढ़िए-

ICC वुमेंस T20 World Cup-2023: पाकिस्तान को हराकर India का जीत से आगाज

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV