बिल नहीं जमा करने वाले सावधान, बिजली कंपनी का ये सख्त कदम जानकर हो जाएंगे हैरान

By
Last updated:
Follow Us

बिजली बिल जमा नहीं करने वाले सावधान हो जाए। क्योंकि ऐसे बकायेदारों को चिन्हित करके अब न सिर्फ उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं बल्कि बड़े बकायेदारों की सम्पत्ति की भी कुर्की करने से बिजली महकमा पीछे नहीं हट रहा है।

बिजली बिल नहीं जमा करने वाले बकायेदारों के खिलाफ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर ने सख्त रूख अपनाया है। कंपनी स्तर से सभी जिलों के बिजली महकमों को पिछले दिनों ही सख्त निर्देश दिए गए थे कि जो बड़े बकायेदार हैं, उनकी सम्पत्ति की कुर्की की जाए। इसके अलावा अन्य बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जाए।

वैढ़न में बुलेट, ट्रैक्टर जब्त किया

इस क्रम में सिंगरौली जिले में मंगलवार को दो बड़े बकायेदारों की सम्पत्ति जब्त करने की बड़ी कार्यवाही बिजली महकमे ने की है। बाकायदा महाअभियान चलाकर बिजली महकमा वैढ़न शहर क्षेत्र नवजीवन विहार एरिया से एक बुलेट क्रमांक एमपी 66 एमएफ 3215 को जब्त किया है। जबकि चन्द्रमाटोला से एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 6240 को जब्त किया है। जबकि दिनभर में बिजली महकमे ने कुल 309 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन भी काटे हैं।

 

ये भी पढ़िए-

मध्यप्रदेश के सबसे टॉप जिले: आबादी के मामले में कौन सबसे आगे?; क्या आपको पता है?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News