मशहूर सिंगर (Singer) सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ सेल्फी लेने को लेकर धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सोनू के साथ ये घटना मुंबई के चेंबूर इलाके में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई। सोनू निगम यहां परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में सोनू निगम का एक सहयोगी जख्मी हो गया है। सोनू निगम की ओर से इस मामले में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना के बाद सोनू निगम ने सोमवार देर रात पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR कराई। इसमें चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोकने की शिकायत की गई।
ये है पूरा मामला
चेम्बूर में सोमवार रात को चेम्बूर फेस्टिवल का आखिरी दिन था। इसमें सिंगर सोनू निगम लाइव परफॉर्म करने पहुंचे थे। जब सोनू निगम परफॉर्म करने के बाद अपनी टीम के साथ जा रहे थे, तभी सीढ़ी से उतरते समय उनके और उनकी टीम के साथ धक्का मुक्की की गई। इस दौरान सोनू निगम की टीम के एक सदस्य सीढ़ी से नीचे गिर गए और मौके पर अफरा तफरी मच गई। धक्का मुक्की में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए। उन्हें कई चोटें आई हैं। हालांकि इस पूरी घटना में सोनू को कोई चोट नहीं आई है।
जानिए, क्या कहती है पुलिस?
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे ने पहले तो सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी की। बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो उसने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा। DCP हेमराज सिंह राजपूत के मुताबिक, आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर है। चेम्बूर पुलिस ने सोनू की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना), 323 (जानबूझकर किसी को चोट या नुकसान पहुंचाना), 337 ( ऐसे कृत्य से आहत होना जो मानव जीवन आदि को खतरे में डालता है) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
सोनू ने पुलिस को दिया बयान
सोनू निगम ने अपनी FIR में दिए गए बयान में एमएलए प्रकाश के बेटे स्वप्निल प्रकाश पर धक्का मुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन में दिए गए अपने बयान में सोनू निगम ने कहा कि, “मैं एक प्रोफेशनल सिंगर हैं और कई कॉन्सर्ट या प्राइवेट शोज में अपनी टीम के साथ परफॉर्म करता हूं। हालही में चेम्बूर फेस्टिवल की टीम ने मुझे लाइव पेरफॉर्मस के लिए एप्रोच किया था जिसके चलते मैं सोमवार को चेंबूर जिमखाना में शाम 7 बजे अपने लाइव कॉन्सर्ट परफॉर्मस के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचा। शो 10 बजे तक चला और जब शो खत्म होने के बाद जब मैं अपनी टीम के साथ जाने के लिए रवाना हुआ और सीढ़ियों से उतरने लगा तभी पीछे से एक लड़का आया और मुझे पीछे से पकड़ने की कोशिश करने लगा। चेंबूर जिमखाना से लाइव कॉन्सर्ट खत्म करके जाते वक्त मुझ पर और मेरी टीम पर एमएलए प्रकाश के बेटे स्वप्निल प्रकाश ने धक्कामुक्की करते हुए मुझे गिराया और मेरे सहयोगी हरिप्रकाश और रब्बानी खान को मारा और उन्हें सीढ़ियों से धकेल दिया और जख्मी कर दिया।
लड़के ने आवेश में सोनू को भी दिया था धक्का
इस बयान में आगे बताया गया कि सोनू निगम के सहयोगी हरिप्रसाद ने सोनू निगम को जब उस लड़के को दूर करने की कोशिश की तो उस लड़के ने हरिप्रसाद को धक्का दे दिया और उन्हें गिरा दिया। उस लड़के ने आवेश में सोनू निगम को भी धक्का दिया जिसके कारण सोनू निगम भी सीढ़ियों पर अपने पैर पर लड़खड़ाते। इस दरम्यान सोनू निगम के टीम के दूसरे सदस्य रब्बानी खान जब सोनू निगम को संभालने के लिए आगे बढ़े तो उस लड़के ने आवेश में रब्बानी खान को जोर से धक्का दिया जिसके चलते रब्बानी खान सीढ़ियों से दूर नीचे जा गिरे। ये सब देखकर सोनू निगम और उनकी टीम अचंभे में थे। उसी वक़्त मैनेजमैंट स्टाफ वहा पहुंच गया और उन्होंने उस लड़के को रोक लिया।
ये भी पढ़िए-
Actress श्रद्धा कपूर ने किसके साथ सेलिब्रेट किया Valentine Day, जानिए