Singrauli: विकास यात्रा में भाजपा मुर्दाबाद के लगे नारे; देखिए Viral Video

By
Last updated:
Follow Us

सिंगरौली (Singrauli) जिले भाजपा (BJP) की विकास यात्रा (Vikas Yatra) व भाजपा (BJP) के जनप्रतिनिधियों के विरोध का मामला सामने आया है। जिसमें भाजपा मुर्दाबाद (BJP Murdabaad) के नारे जमकर लगे और भाजपा (BJP) के जनप्रतिनिधि व नेताओं को नाराज जनता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिससे उन सभी की बोलती बंद हो गई थी। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

भाजपा मुर्दाबाद (BJP Murdabaad) के नारे लगने वाले इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर कहा जा रहा है कि ये घटना व वीडियो है चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिहवा का है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में चितरंगी (Chitrangi) क्षेत्र के कई भाजपा (BJP) नेता भी दिख रहे हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि यहां गत दिवस चितरंगी विधायक अमर सिंह की विकास यात्रा जब पहुंची तो उस दौरान ये भाजपा मुर्दाबाद (BJP Murdabaad) के नारे लोगों ने लगाए थे।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: दिखी मानवसेवा भाव की झलक, जानिए कहां व कैसे?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News