जानिए, CM की लाड़ली बहना योजना-2023 में किन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रूपये?

By
Last updated:
Follow Us

मध्यप्रदेश में विवाहित महिलाओ के लिए एक बड़ी खबर है। खबर ये है कि अब प्रदेश की हर विवाहित महिला को हर माह पैसे मिलेंगे। मिलने वाली राशि 1000 रूपये की होगी। ये पैसे कोई नहीं बल्कि खुद मध्यप्रदेश सरकार देगी। शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निवास कार्यालय समत्व भवन में मंत्रि- परिषद की इस सम्बन्ध में एक वर्चुअल बैठक अगोजित हुई है।

बैठक में मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास, आर्थिक स्वालम्बन, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार को बनाए रखने एवं महिलाओं की परिवार में निर्णय की भूमिका सुदृढ़ किए जाने के लिए “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023” का अनुमोदन किया। योजना में समय-सीमा में स्वीकृति दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।

जानिए, 1000 रूपये के लिए क्या पात्रता ?

प्रदेश की 23 से 60 वर्ष आयु के मध्य की विवाहित महिलाओं को योजना के लाभ की पात्रता होगी। प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000 रूपये प्रतिमाह के मान से राशि सीधे उसके आधार लिंक्ड बैंक खाते में जमा की जायेगी। किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही होगी, तो उस महिला को वह राशि प्रदाय कर 1000 रूपये तक राशि की पूर्ति करने का योजना में प्रावधान किया गया है।

कैसे व कहाँ कर सकती हैं आवेदन ?

योजना में समस्त आवेदन नि:शुल्क ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त हितग्राही यदि स्वयं उपस्थित होकर “आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी का प्रपत्र” देती है तो उसकी भी प्रविष्टी ऑनलाइन पोर्टल पर करने की व्यवस्था की गई है।

यह भी जानिए

जानकरी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना अंतर्गत लगभग एक करोड़ महिला हितग्राहियों को 1000 रूपये प्रतिमाह के मान से राशि खाते में जमा की जाएगी।

 

ये भी पढ़िए-

Sidhi मोहनिया टनल हादसा: अजय सिंह राहुल के आरोपों से घिरे CM व BJP, पढ़िए खबर

मध्यप्रदेश में दिव्यांगजन के लिए सुनहरा अवसर, पढ़िए पूरी खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV