राज्यपाल का दौरा: जानिए, सिंगरौली में 28 फरवरी को कहाँ-कहाँ जाएंगे राज्यपाल?

By
On:
Follow Us

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार, 28 फरवरी को सिंगरौली के दौरे पर आ रहे हैं। राज्यपाल श्री पटेल के इस दौरे का कार्यक्रम राज भवन भोपाल द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार, राज्यपाल का यह दौरा कार्यक्रम भोपाल-जबलपुर-सिंगरौली- सीधी-जबलपुर-भोपाल का रहेगा। यानि, यह दौरा भोपाल से शुरू होगा।

दौरा कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल 28 फरवरी को जबलपुर से सिंगरौली जिले के लिए हेलीकॉप्टर से चलेंगे। सिंगरौली जिले में राज्यपाल हेलीकॉप्टर से ही सीधे ग्राम बरहपान पहुंचेंगे। इसके बाद कार से वह ग्राम चरगोड़ा भी जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल सिंगरौली जिले के इन गांवों में आयोजित स्वास्थ्य शिविर व मुख्यतः सिकलसेल एनीमिया बीमारी के मरीजों के स्क्रीनिंग शिविर में शामिल होंगे।

सिंगरौली से सीधी जाकर करेंगे रात्रि विश्राम

सिंगरौली जिले के शिविरों में शामिल होने के बाद राज्यपाल बरहपान से ही हेलीकॉप्टर द्वारा सीधी के लिए रवाना हो जाएंगे। सीधी में वह परसिली गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

सीधी में शिविर में होंगे शामिल

सीधी जिले में राज्यपाल परसिली गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद 1 मार्च को ग्राम पंचायत चमरडोल जाएंगे। यहाँ भी वह स्वास्थ्य शिविर व मुख्यतः सिकलसेल एनीमिया बीमारी के मरीजों के स्क्रीनिंग शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद परसिली गेस्ट हाउस जाएंगे और फिर वहाँ से वह संजय रिजर्व टाइगर सीधी का भ्रमण करेंगे और वहाँ से वापस परसिली गेस्ट हाउस वापस लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे।

सिवनी दौरा कार्यक्रम

2 मार्च को राज्यपाल परसिली गेस्ट हाउस से हेलीकॉप्टर के द्वारा सिवनी जिले के लिए रवाना होंगे। सिवनी में भी राज्यपाल धनौरा रेस्ट हाउस में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहाँ से वह कार से ग्राम सजपानी जाकर स्वास्थ्य शिविर व मुख्यतः सिकलसेल एनीमिया बीमारी के मरीजों के स्क्रीनिंग शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद राज्यपाल धनौरा रेस्ट हाउस से हेलीकॉप्टर द्वारा राज भवन भोपाल चले जायेंगे।4

जारी किया गया दौरा कार्यक्रम

 

ये भी पढ़िए-

मध्यप्रदेश के एक जिले के महुआ की डिमांड लंदन में, जानिए इस जिले के बारे में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV