NCL कर्मी का शव मिला नहर में, 5 दिन से था लापता

By
On:
Follow Us

Singrauli जिला मुख्यालय बैढन में डीएवी रोड निवासी एक NCL कर्मी का शव शनिवार को विंध्य नगर क्षेत्र की नहर में मिला। शव की शिनाख्त NCL कर्मी सचिन सिंह पिता दीपक सिंह उम्र 26 वर्ष के रूप में बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विंध्यनगर पुलिस को स्थानी लोगों से सूचना मिली थी कि नहर में एक शव दिखा है। जिस पर विंध्यनगर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी दल-बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। जिसके बाद मौके पर शव की खोजबीन शुरू हुई। पानी काफी गहरा होने के कारण शव को निकालने में दिक्कत हो रही थी, जिससे जिला NDRF की टीम को बुलाया गया।

घंटों देर की मशक्कत बाद निकला शव

NDRF के आने बाद मौके लर घंटों देर तक शव को निकालने की मशक्कत चलती रही और बड़ी मुश्किल से जैसे-तैसे निकाला गया। जब शव को निकाला गया तो वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण शव की शिनाख्त करने में समय लग। इसके बाद विंध्यनगर पुलिस ने आस पास के थानों में गुमशुदगी लोगों की छानबीन की। जिसमें पता चला कि यह शव तो बैढन निवासी NCL कर्मी का हक़, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है और ऐसे शिनाख्त हो पाई।

पटवारी पिता ने भी की शिनाख्त

वहीं, शिनाख्त बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। तब परिजन मर्च्युरी पहुंचे तो उन्होंने भी सचिन सिंह की शिनाख्त की पुष्टि की। मृतक के पिता दीपक सिंह Singrauli जिले में पटवारी के पद पर पदस्त है।

मामले में आगे क्या करेगी पुलिस?

विंध्यनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, PM रिपोर्ट व मृतक के परिजनों के बयान के बाद अग्रिम कारवाही की जाएगी।

 

ये भी पढ़िए-

नाराज़ ट्रेड यूनियन नेताओं ने जयंत चौकी को घेरा, जानिए वजह

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV